बसना- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बसना नगर के पार्षद मनोज गहेरवाल के सौजन्य से वार्ड क्र 01 आंगनबाड़ी परिसर में ध्वजा रोहण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत बसना अध्यक्ष डॉ खुशबू अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार के करकमलों से निर्धन आंगनबाड़ी के बच्चों को कापी पेन व पोशाक वितरण किया गया।
डॉ ख़ुशबू अग्रवाल ने कहा कि हम मिल कर बसना नगर के विकास की ओर अग्रसर है वार्ड की प्रमुख मांग रोड नाली निर्माण कार्य सी डी पी प्लान में भेज दिए है जल्द ही स्वीकृत करवा कार्य को प्रारंभ करेंगे।
वहीं सी एम ओ सूरज सिदार ने बताया कि वार्ड क्र 01 में आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो गया है नवीन आँगनबाड़ी भवन के लिए प्रपोजल भेजा गया था वह स्वीकृत हो गया है जल्द ही नवीन आंगनबाड़ी भवन का कार्य प्रारंभ होगा ।
पार्षद मनोज गहेरवाल ने कहा 15 अगस्त केवल झण्डा फहराने का दिन नहीं बल्कि उन तमाम वीरो को याद करने करने का दिन है जिन्होंने संघर्ष कर अपने प्राणों की आहुति दे कर देश को आजादी दिलाई ।
इस आयोजन के माध्यम से हम देश की एकता अखंडता व देश प्रेम की भावना को मजबूत करे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत बसना अध्यक्ष डॉ ख़ुशबू अग्रवाल सीएमओ सूरज सिदार पूर्व पार्षद गौतम धृतलहरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना चौहान सहायिका रामशीला सामाजिक कार्यकर्ता त्रिवेणी बढ़ाई ,देव कुमारी, पद्मा साहू पूजा गहेरवाल मितानिन मंजू तीसराम खुंटे उदेलाल ,बिजय बारले मोहसिंख़ान सुनील धृतलहरे धनेश्वरी व सभी वार्डवासी उपस्थित रहे।



