बसना। आजादी का अमृत पर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किड्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन इंग्लिश मीडियम स्कूल, बंसुला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान प्रमुख आर. के. दास के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज के तहसील अध्यक्ष पंकज साव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवक दास दीवान (प्रदेश अध्यक्ष, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़), अभय धृतलहरे (मीडिया प्रभारी बसना), परीक्षित साव, रूपानंद साव, लव कुमार साव, स्कूल की प्राचार्य भगवती जगत, उप प्राचार्य नंदिनी प्रधान, उषा बीसी, हसीना बेगम, तन्नूनिशा सबनम, जौहरी वसुधा साव, बासमोती जगत, आरती नाग, सुमन साखरे, दीपिका साव, परमानंद पटेल, गणेश सिदार, प्रशांत देवता सहित गणमान्य नागरिक, ग्रामीण, स्कूली छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत फूलगुच्छों से कर किया गया। मंच से विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए बच्चों को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
अंत में पूरे परिसर में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष गूंजे तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।