जिला ब्यूरो चीफ= भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत संसाधन केन्द्र में जनपद पंचायत गीदम के अंतर्गत आने वाले नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके कर्तव्यों अधिकारों तथा विकास योजनाओं की जानकारी देना था ताकि वे अपने क्षेत्र में प्रभावी कार्य कर सकें। विषय प्रशिक्षण के दौरान नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायती राज अधिनियम, पेसा कानून, छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत अनिवार्य, वैकल्पिक कर तथा शुल्क, आदि शासन की प्रमुख योजनाएं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंचों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और विभिन्न विषयों पर जिज्ञासाएँ भी प्रस्तुत किया गया।