जिला ब्यूरो चीफ =भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा। जिले के गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत आज दिनांक/6/9/2025/को ग्राम पंचायत फरसपाल कोटवार पारा मे गणेश विसर्जन हवन कुंड पूजा समापन सहित गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए जनपद सदस्य पवन कर्मा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने गृह ग्राम में सह परिवार के साथ गणपति भगवान की पूजा अर्चना पूरे 10 दिनों तक जनपद सदस्य पवन कर्मा द्वारा की गई। बड़ी धूमधाम से गणेश विसर्जन भी किया गया है जिसमें उपस्थित क्षेत्र जनपद सदस्य पवन कुमार कर्मा के साथ ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।