रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह * बसना महाविद्यालय में रक्तदान शिविर: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया शुभारंभ, कहा-रक्त की हर बूँद बचा सकती है जीवन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 24, 2025

रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह * बसना महाविद्यालय में रक्तदान शिविर: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया शुभारंभ, कहा-रक्त की हर बूँद बचा सकती है जीवन

 



* NSS, रेड रिबन और रेड क्रॉस के संयुक्त प्रयास से सफल रक्तदान शिविर, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-थैलेसीमिया, दुर्घटनाओं और सर्जरी पीड़ितों के लिए रक्तदान होता है जीवन रक्षक


बसना- स्व. जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय, बसना में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), रेड रिबन क्लब एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।



विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। यह एक ऐसा निःस्वार्थ कार्य है जो किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देने की क्षमता रखता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में भाग लें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें।


विधायक डॉ अग्रवाल ने विशेष रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त इन बच्चों के लिए जीवन रेखा साबित होता है। उन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। उन्होंने रक्तदान को केवल एक दान नहीं, बल्कि एक जीवनदायी क्रिया बताया जो सीधे तौर पर किसी मासूम की जान बचाने में सहायक होती है।



विधायक डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। रक्तदान न केवल थैलेसीमिया के मरीजों के लिए, बल्कि दुर्घटनाओं, सर्जरी और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों और युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और इस महादान में अपना सहयोग दें।



इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन स्थितियों के लिए रक्त भंडार सुनिश्चित करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य,प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर में कई विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिससे आयोजन को विशेष सफलता मिली।


शिविर के सफल संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने न केवल व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया, बल्कि रक्तदाताओं को प्रेरित करने में भी अहम भूमिका निभाई।


इस रक्त दान शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य एस के साव, प्राध्यापकगण,वरिष्ठ पत्रकार सेवकदास दीवान,अभय धृतलहरे, नरेन्द्र बोरे निज सचिव विधायक, संतोष सोनी,विजय कठाने,संतोष धृतलहरे, एन के प्रधान,सक्षम ब्लड बैंक से टेक्नीशियन टीम देवराज प्रधान ,पुष्पेन्द्र पात्र,रूपानंद पटेल,निरूता प्रधान, यशोदा दास,ब्लड डोनेट करने वाले महाविद्यालयीन छात्र छात्राएँ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer