रायपुर - छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के तत्वावधान में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 26अक्टूबर 2025 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य, सत्यप्रकाश मानिकपुरी प्रदेश संरक्षक की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में संपन्न होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारी पद एवं गोपनीयता की सामाजिक शपथ लेंगे। विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। शपथ ग्रहण समारोह व युवक युवती परिचय सम्मेलन के इस भव्य आयोजन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अति विशिष्ट अतिथि होंगे। श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री महिला बाल विकास विभाग छ ग शासन, श्रीमती मीनल चौबे महापौर नगर निगम रायपुर, शंभू चक्रवर्ती अध्यक्ष माटी कला बोर्ड, रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग, विशेश्वर पटेल अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ ग शासन बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। सामाजिक अतिथियों के रूप में कबड्डी दास साहेब सत्य निज संस्थान पोड़ी, डॉ देवधर महंत संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज, वरिष्ठ समाजसेवी अंजोर दास मानिकपुरी,फूलदास महंत,मंगल दास मंगलम, सुमित दास,खेमा दास उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन को सद्गुरु कबीर साहेब जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन ,आरती के साथ शुभारंभ किया जायेगा। प्रदेश भर से पधारे विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय होगा। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 100 रूपये पंजीयन शुल्क रखा गया है। समाज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। समाज को सुसंगठित करने, सामाजिक समरसता एवं एकता के सूत्र में संजोये रखने के उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ के पांचो संभाग के सामाजिक जनों को प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठों में स्थान दिया गया है उन्हें समाज के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। समाज सेवा, पत्रकारिता, राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा,कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं प्रतिभा हासिल करने वाले सामाजिक जनों का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक पदाधिकारियों को अतिथि आगमन, स्वागत अभिनन्दन, भोजन व्यवस्था के अलावा विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी ने प्रदेश के सभी सामाजिक जनों को अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की गई है। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी सेवक दास दीवान,एच डी महंत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।




