*सामाजिक विकास का मूलमंत्र है शिक्षा, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा – मुख्यमंत्री साय* *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के शपथ ग्रहण एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में हुए शामिल* - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 27, 2025

*सामाजिक विकास का मूलमंत्र है शिक्षा, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा – मुख्यमंत्री साय* *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के शपथ ग्रहण एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में हुए शामिल*


 


रायपुर/-छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम कार्यक्रम शुभारंभ सद्गुरु कबीर साहेब जी के छायाचित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि सफल जीवन का मार्ग है। सामाजिक विकास का मूलमंत्र शिक्षा है। चाहे जीवन जीने की कला हो, व्यापार, कृषि या कोई अन्य क्षेत्र — प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 



मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश मानिकपुरी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य गठन के समय जहाँ केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज प्रदेश में लगभग 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान — जैसे आईआईटी, ट्रिपल-आईटी, आईआईएम, लॉ यूनिवर्सिटी, एम्स और सिपेट — छत्तीसगढ़ में स्थापित किए गए हैं, जिनसे राज्य के स्थानीय विद्यार्थियों को शिक्षा और अवसर दोनों प्राप्त हो रहे हैं।



मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि आज समाज को संगठित होने की आवश्यकता है, क्योंकि संगठित समाज से ही राष्ट्र मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि आपके समाज का कला और साहित्य के क्षेत्र में भी आदिकाल से अतुलनीय योगदान रहा है। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के दौरान काछनदेवी रस्म में देवी माँ जिस कन्या पर अवतरित होती हैं, वह भी पनिका समाज की होती है — यह निश्चित ही पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।



मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूलमंत्र है — सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। उनके मार्गदर्शन में हमारी सरकार पिछले 22 महीनों से सभी वर्गों के कल्याण के लिए सतत् रूप से कार्य कर रही है। हमने अन्नदाताओं के हित में कृषक उन्नति योजना, पक्का मकान देने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना, माताओं और बहनों को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना, तथा दूरस्थ अंचलों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसे कदम उठाए हैं।



समारोह को छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष  शम्भु नाथ चक्रवर्ती , पूर्व राजस्व अधिकारी डॉ देवधर महंत कवि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। समारोह में पधारे समस्त अतिथियों का प्रदेश अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से अभिनंदन किया।नान्हीदास दीवान प्रदेश महासचिव ने आभार व्यक्त किया वहीं कार्यक्रम का संचालन शरणदास राजन एवं सुरेन्द्र मानिकपुरी के द्वारा किया गया। समारोह के अवसर पर कला के क्षेत्र में नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी भिलाई, संगीता मानिकपुरी धमतरी और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रिपोर्टर क्रांति के संपादक वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान बसना,एच डी महंत वरिष्ठ पत्रकार रायपुर को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रख्यात कबीर भजन गायक नवल दास मानिकपुरी, शीतल दास के द्वारा कबीर भजन की प्रस्तुति देकर उपस्थित सामाजिक जनों का मन मोह लिया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत कबड्डी दास साहेब,जी डी मानिकपुरी सीनियर अधिवक्ता भाटापारा, डॉ फुलदास महंत प्रोफेसर ,सुमित दास रायपुर, अंजोर दास राजनांदगांव मंचासीन रहे। छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के मोती दास मानिकपुरी महानगर अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार, डॉ कृष्णा दास बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष,गोरेदास मानिकपुरी प्रदेश सचिव, श्रीमती वेदमती महंत उपाध्यक्ष महिला, सुश्री मनीषा प्रदेश सह सचिव महिला,पवन दास प्रदेश उपाध्यक्ष युवा, पुरूषोत्तम मानिकपुरी प्रदेश सह सचिव युवा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी, सुमन दास मानिकपुरी,अंजोर दास प्रदेश संरक्षक,जगदीश दास राजन प्रदेश संरक्षक, निर्मल दास मानिकपुरी,बोधीदास मानिकपुरी रायपुर, प्रशांत मानिकपुरी जिलाध्यक्ष गरियाबंद, रोहित दास मानिकपुरी जिलाध्यक्ष धमतरी, रघुवेन्द्र मानिकपुरी,सुदीप मानिकपुरी,टंकेश महंत,मलिन दास पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बसना,शोभीदास मानिकपुरी,संत कुमार दास,नेमीदास सरजाल, गजानंद दास मानिकपुरी , अश्विनी दास ब्लॉक अध्यक्ष बसना,सहित समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer