बसना-नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ खूश्बू अग्रवाल ने कहा कि मुझे ट्रेन्ड ड्रोन पायलट डॉ. अभिषेक अग्रवाल से ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुअवसर मिला।
भाजपा सरकार की ड्रोन दीदी योजना महिलाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
उल्लेखनीय है कि ड्रोन दीदी योजना 30 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।इस योजना का उद्देश्य महिला स्व सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराना और कृषि में उन्नत तकनीक को बढ़ावा देना। नमो ड्रोन दीदी योजना महिला स्व सहायता समूहों को कृषि संबंधी कार्यों के लिए किराये पर ड्रोन प्रदान करती है जिससे उनकी आय बढ़े और खेती में आधुनिक तकनीकों का उपयोग हो सके।यह योजना महिलाओं को ड्रोन संचालन और रखरखाव में प्रशिक्षित करती है। जिससे वे कीट नाशकों और उर्वरकों के सामान वितरण में मदद कर सके। मिट्टी व फसल की निगरानी कर सके।
मैं सभी बहनों व महिलाओं से आग्रह एवं अपील करती हूं कि वे इस योजना का लाभ अवश्य लें और आत्म निर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।



