बसना -बेटी दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत बसना मे नि: शुल्क मेडिकल एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन के अग्रवाल, डॉ खूश्बू अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत के द्वारा सम्मान किया। डॉ एन के अग्रवाल ने कहा कि हमारे जीवन की सबसे सुंदर प्रेरणा हैं बेटियां स्नेह, संवेदना और संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं।
साथ ही पढ़ाई में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली बेटियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ खूश्बू अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मेरे पूज्य पिताजी श्री डॉ. एन.के. अग्रवाल जी (प्रदेश सदस्य, भाजप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प)
के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बेटियाँ जहाँ होती हैं, वहाँ सृजन, स्नेह और सफलता का आशीर्वाद स्वतः होता है।



