जिले में अवैध धान भंडारण व परिवहन पर सतत कार्रवाई, आज 2668 कट्टा धान जब्त *बसना ठाकुरपाली,जमनीडीह के अलावा विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में धान जब्त की गई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 27, 2025

जिले में अवैध धान भंडारण व परिवहन पर सतत कार्रवाई, आज 2668 कट्टा धान जब्त *बसना ठाकुरपाली,जमनीडीह के अलावा विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में धान जब्त की गई

 


 

महासमुंद - कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग तथा मंडी प्रबंधन की संयुक्त टीमों द्वारा आज एवं बीती रात विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान कुल 2668 कट्टा धान जब्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्राम खेमड़ा में उत्तर सिंह, खिलावन और पुनीत राम, पिता शोभा राम धृतलहरे के घर एवं तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 575 कट्टा धान’ पाए गए। पूछताछ में उत्तर सिंह द्वारा 198 क्विंटल धान उड़ीसा से लाने की बात स्वीकार की गई। राजस्व विभाग एवं मंडी टीम ने तत्काल धान को जप्त कर मंडी की अभिरक्षा में सुपुर्द किया। इसी तरह खाद्य विभाग, सहकारिता एवं मंडी की संयुक्त टीम ने बीके बाहरा मेन रोड के पास दो गाड़ियों में भरकर ले जाए जा रहे 180 कट्टा धान पकड़ा। मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया गया।



महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम शेर में अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए 107 कट्टा धान को जब्त कर मंडी के सुपुर्द किया। इसी क्रम में आज ग्राम ठाकुरपाली में निरीक्षण के दौरान 225 कट्टा धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिसे नियमानुसार जब्त कर लिया गया है।

इसी तरह बसना विकासखण्ड अंर्तगत एसडीएम हरिशंकर पैकरा एवं तहसीलदार  कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग स्थानो से अवैध धान 248 कट्टा, 80 कट्टा, 251 एवं 60 कट्टा कुल 639 कट्टा धान की जब्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह टीम द्वारा ग्राम जमनीडीह में 242 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है। वहीं विकासखण्ड सरायपाली में तहसीलदार सरायपाली श्रीधर पंडा एवं राजस्व टीम द्वारा ग्राम सिंगबहाल में प्रेम साहू के गोदाम में अवैध रूप से खुले में लगभग 700 कट्टा धान पाया गया जिसे राजस्व टीम द्वारा जब्ती कर थाना सिंघोड़ा को सुपुर्द किया गया।

कलेक्टर ने सभी जब्त किए गए धान को थाना के सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य में सर्वाधिक धान महासमुंद जिले में ही जब्त किया गया है। उन्होंने अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर सतत निगरानी एवं कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त टीम द्वारा नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं और नियम विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer