हिंदू समाज के सशक्तिकरण के लिए हर गांव में खुलेगा हनुमान चालीसा केंद्र- डॉ. प्रवीण तोगड़िया बसना के श्रीरामजानकी मंदिर में आयोजित त्रिशुल दीक्षा और हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में हुए शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 27, 2025

हिंदू समाज के सशक्तिकरण के लिए हर गांव में खुलेगा हनुमान चालीसा केंद्र- डॉ. प्रवीण तोगड़िया बसना के श्रीरामजानकी मंदिर में आयोजित त्रिशुल दीक्षा और हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में हुए शामिल

 




बसना -अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन जननायक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने अपने चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बसना नगर में रामजानकी मंदिर में आयोजित त्रिशुल दीक्षा और हनुमान-चालीसा पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा किया गया था, जिसमें प्रवीण तोगड़िया के साथ राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री प्रदीप गौर, प्रान्त संगठन मंत्री राहुल वाड़ीवा, प्रान्त अध्यक्ष कृष्णा राव, प्रान्त महामंत्री महेन्द्र साव, प्रान्त उपाध्यक्ष जितेंद्र महंत, हिन्दू हेल्पलाइन के प्रान्त महामंत्री हेमंत साहू, मंत्री मनोज साहू, महासमुंद जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी और कबीर कुटी आश्रम तरेकेला के संत लखन मुनि साहेब और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।इस कार्यक्रम में डॉ. तोगड़िया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हिंदू समाज की एकता पर जोर दिया और कहा कि हिंदू समाज को अब और मजबूत बनाने के लिए धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता की आवश्यकता है। तोगड़िया ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब तक हिंदू समाज संगठित नहीं होगा, तब तक भारत अपनी पूरी शक्ति से उभर नहीं सकेगा। उनका कहना था कि एक सशक्त हिंदू समाज ही देश के भविष्य को उज्जवल बना सकता है और यह तभी संभव है जब हम अपने बीच धार्मिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दें।


हनुमान चालीसा केंद्र की स्थापना: हिंदू समाज को एकजुट करने की योजना


डॉ. तोगड़िया ने अपने संबोधन में बताया कि उनका वीर हिंदू, विजेता हिंदू, हिंदू सुरक्षा अभियान पूरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उनका मानना है कि ये केंद्र हिंदू समाज को एकजुट करने का सबसे बड़ा माध्यम साबित होंगे। वे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव, नगर, तहसील और ब्लॉक केंद्रों में हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना था कि हनुमान चालीसा केंद्र न केवल एक धार्मिक स्थल होगा, बल्कि यह एक ऐसा केंद्र होगा, जहां पर हिंदू समाज के लोग धार्मिक, सामाजिक और सेवा कार्यों के लिए इकट्ठा होंगे। तोगड़िया ने कहा, हनुमान चालीसा केंद्रों से समाज को एकजुट करने का काम किया जाएगा, जिससे हिंदू समाज की शक्ति बढ़ेगी और वह अपने अधिकारों के लिए खड़ा हो सकेगा।


धार्मिक और सामाजिक कार्यों का होगा आयोजन


डॉ. तोगड़िया ने आगे कहा कि इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में धार्मिक जागरूकता फैलाना और समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। हर हनुमान चालीसा केंद्र में धार्मिक अनुष्ठान, कुटुंब और समाज कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, इन केंद्रों से सेवा कार्य भी किए जाएंगे, जैसे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना, स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, और शिक्षा के लिए अभियान चलाना। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये केंद्र हिंदू समाज की सेवा और उसकी एकता को बढ़ाने के साथ-साथ भारत के हर कोने में हिंदू समाज के सशक्तीकरण के लिए काम करेंगे।


जिलाध्यक्ष मोहन सोनवानी के घर भोजन, मुलाकात के पश्चात् की पत्रकार वार्ता 


डॉ. तोगड़िया ने अपने दौरे के दौरान जिलाध्यक्ष मोहन सोनवानी के घर पर भोजन किया। जहां छतीसगढ़ी व्यंजन तिवरा, सरसों भांजी सहित 5 प्रकार के बने भाजी और टमाटर चटनी की तारीफ की। इस मौके पर वे राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से भी मिले और उनके हाल-चाल जाना।  पत्रकार वार्ता के दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के उद्देश्य और हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने के अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक लंबा और चुनौतीपूर्ण सफर है, लेकिन हिंदू समाज की एकता और समृद्धि के लिए यह जरूरी कदम है।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम और शांतिपूर्ण आयोजन


इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के  इंतजाम किये गये थे ताकि आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। तोगड़िया के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Post Bottom Ad

ad inner footer