बसना -पूरे राज्य में कबड्डी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले ग्राम परसकोल में इस वर्ष अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में जबलपुर एवं आर सी सी भोपाल के मुकाबला हुआ। विजेता होने का गौरव जबलपुर की टीम को मिला।
MSCT परसकोल के तत्वाधान में गत 16 नवंबर को मध्य भारत का सबसे बड़ा कब्बड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य रूप से सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से प्रो कबड्डी के खिलाड़ी एवं प्रतिभागियों के दलों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । लीग राउंड में जबलपुर, भोपाल, करपिहा बिलासपुर, चिंगराजपारा बिलासपुर, झारखंड, उज्जैन, पीपली उड़ीसा, दुर्ग, तमनार, कोरबा क्लब, महासमुंद, लोहारपाली, फुलझर अंचल एवं MSCT परसकोल इस प्रकार कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
कबड्डी जोश एवं जुनून का खेल है एवं इस प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं दर्शक विभिन्न जिले एवं पड़ोसी राज्यों से पहुंचे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 40000₹ एवं ट्रॉफी जिसे जबलपुर टीम ,द्वितीय पुरस्कार 25000₹ एवं ट्रॉफी RCC भोपाल,तृतीय पुरस्कार 15000₹ एवं ट्रॉफी चिंगराजपारा बिलासपुर तथा चतुर्थ पुरस्कार 10000₹ एवं ट्रॉफी करपिहा बिलासपुर की टीम ने हासिल किया।
स्थानीय टीमों की प्रतिभा को निखारने के लिए Msct द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों के लिए भी विभिन्न आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गया। उक्त आयोजन में परसकोल ग्राम वासियों के अलावा क्षेत्र के आम जनता का विरोध योगदान रहा।



