पितावली राईस मिल पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राईस मिल को किया गया सील *26329 क्विंटल धान व 1733 क्विंटल चावल जब्त, 4 वाहन भी पकड़े गये *कलेक्टर के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से राईस मिलर्स में मचा हड़कंप - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 28, 2026

पितावली राईस मिल पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राईस मिल को किया गया सील *26329 क्विंटल धान व 1733 क्विंटल चावल जब्त, 4 वाहन भी पकड़े गये *कलेक्टर के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से राईस मिलर्स में मचा हड़कंप

 


 

महासमुंद - कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज पितावली राईस मिल, महासमुंद में भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की गई। सत्यापन के दौरान कई अनियमितता सामने आई। मंडी अभिलेखों के अनुसार खरीदा गया।धान स्टॉक, राईस मिल परिसर में भौतिक सत्यापन के दौरान मेल नहीं पाया गया। इस गंभीर लापरवाही एवं नियम उल्लंघन को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राईस मिल को सील कर दिया।



खाद्य अधिकारी अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पितावली राईस मिल, महासमुंद में की गई कार्रवाई के दौरान धान 26329 क्विंटल (65823 नग कट्टा) और चावल 1733.63 क्विंटल (3567 नग कट्टा) जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त मंडी द्वारा धान से भरे 04 वाहनों को भी जब्त कर थाना महासमुंद को अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer