रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम कल यानी 23 जून को घोषित कर दिए जाएंगे. इसकी पुष्टि माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके गोयल ने की है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम सिंह साय टेकाम खुद परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे. जानकारी के अनुसार 10वीं-12वीं कक्षा का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया हैं. इससे पहले कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. जिन विषयों के पेपर हुए थे, उनकी कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. बचे हुए विषयों पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने का फैसला लिया है. बोर्ड प्रबंधन अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. आप माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर रिजल्ट को आॅनलाइन देख पाएंगे.
Post Top Ad
Monday, June 22, 2020

छत्तीसगढ़ में कल जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)