बिलासपुर। जुआ के मामलों में माथा देखकर तिलक लगाने वाली पुलिस ने जुआरियों पर अपनी नजर पैनी कर दी है । एसपी से मिले कड़े निर्देश के बाद शनिवार रात हंसा विहार कॉलोनी में जमे जुआ के फड़ में पुलिस टीम ने रेड कर 8 जुआरियों सहित 78 हजार रुपए जब्त किए जमानती धारा होने से सभी जुआरियों के विरुध्द तारबाहर थाना में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर मुचलके पर छोड़ दिया गया । जुआ के एक अन्य मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना हाइकोर्ट के सामने मद्रासी होटल के बाजू में खाली जमीन पर जुआ खेलते 10 जुआरियों को पकड़ा गया। जिनसे एक लाख अस्सी हजार रुपये नगद और ताश की गड्डियां बरामद की गई।
कोतवाली थाना में आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 188 के तहत भी कार्यवाही की गई। जुआरी लक्ष्मी प्रसाद पिता दुकालू निषाद,जूना बिलासपुर,धीरज कुमार पिता गोपाल दास,तोरबा, लव गंगवानी पिता प्रहलाद गंगवानी, पुराना हाई कोर्ट के पास बिलासपुर, नितेश गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता, जूना बिलासपुर, मनीष छाबड़ा पिता अमर लाल, उम्र गांधी चौक बिलासपुर,साकिब उर्फ आकिब खान पिता मोहम्मद आशिफ खान तालापारा बिलासपुर, सौरभ डडवानी पिता विजय डडवानी,राहुल वाधवानी पिता राजकमल, कश्यप कालोनी, बिलासपूर,चंदन बजाज पिता जवाहर लाल बजाज राजकिशोर नगर बिलासपुर और गौरव आनंद पिता चंदुलाल आनन्द नारियल कोठी दयालबंद शामिल हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद सीएसपी सिविल लाईन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के हंसा बिहार कालोनी में बी.एन. शर्मा के मकान के सामने लॉक डाउन के दौरान जुआ खेलते जुआरियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान 8 जुआरियों को पकड़ा गया। इसमे जुआ खेलने वालों में अश्वनी पिता शिव शंकर पाण्डेय अरविंद यादव पिता तिलक राम, अभिषेक पटेल पिता गोहाराम पटेल , राजेश रजक पितालक्ष्मी प्रसाद ,. अजय कुमार मनहर पिता दशरूराम विष्णु गप्ता पिता रामगुलाम ,. रोहित दुबे पिता ओम प्रकाश ,. संतोष सोनकर उर्फ बाबा पिता बलीराम को रुपए पैसे का हार जीत का दांव लगाकर खेलते पाये जाने पर आरोपियों से कुल 78 हजार 180 रुपए एवं 52 पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुये जुआ का फड़ जमाने वाले जुआरियों के विरूद्ध धारा 188 की कार्यवाही भी की गई ।
कोतवाली थाना में आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 188 के तहत भी कार्यवाही की गई। जुआरी लक्ष्मी प्रसाद पिता दुकालू निषाद,जूना बिलासपुर,धीरज कुमार पिता गोपाल दास,तोरबा, लव गंगवानी पिता प्रहलाद गंगवानी, पुराना हाई कोर्ट के पास बिलासपुर, नितेश गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता, जूना बिलासपुर, मनीष छाबड़ा पिता अमर लाल, उम्र गांधी चौक बिलासपुर,साकिब उर्फ आकिब खान पिता मोहम्मद आशिफ खान तालापारा बिलासपुर, सौरभ डडवानी पिता विजय डडवानी,राहुल वाधवानी पिता राजकमल, कश्यप कालोनी, बिलासपूर,चंदन बजाज पिता जवाहर लाल बजाज राजकिशोर नगर बिलासपुर और गौरव आनंद पिता चंदुलाल आनन्द नारियल कोठी दयालबंद शामिल हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद सीएसपी सिविल लाईन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के हंसा बिहार कालोनी में बी.एन. शर्मा के मकान के सामने लॉक डाउन के दौरान जुआ खेलते जुआरियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान 8 जुआरियों को पकड़ा गया। इसमे जुआ खेलने वालों में अश्वनी पिता शिव शंकर पाण्डेय अरविंद यादव पिता तिलक राम, अभिषेक पटेल पिता गोहाराम पटेल , राजेश रजक पितालक्ष्मी प्रसाद ,. अजय कुमार मनहर पिता दशरूराम विष्णु गप्ता पिता रामगुलाम ,. रोहित दुबे पिता ओम प्रकाश ,. संतोष सोनकर उर्फ बाबा पिता बलीराम को रुपए पैसे का हार जीत का दांव लगाकर खेलते पाये जाने पर आरोपियों से कुल 78 हजार 180 रुपए एवं 52 पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुये जुआ का फड़ जमाने वाले जुआरियों के विरूद्ध धारा 188 की कार्यवाही भी की गई ।