रायपुर। शहर के कई रिहायशी इलाकों में चोरी करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 लाख रुपए का सामान पुलिस को मिला है। इस गैंग के पास से वॉकी-टॉकी भी मिले हैं। चोरों के साथी घरों के बाहर निगरानी करते हुए बाहर की जानकारी अंदर मौजूद चोर को वॉकी-टॉकी से देते थे। इस उपकरण को इस्तेमाल करने वाला यह पहला गिरोह है। गिरफ्तार किए गए चोरों में हिमालयन हाइट तेलीबांधा निवासी शाहिल कौशालय, देवपुरी निवासी सचिन टण्डन, महात्मा गांधी नगर का रहने वाला शुभम सेन, भाठागांव का रहने वाला रोहित मुखर्जी शामिल है। सीसीटीवी फुटेज की वजह से यह चोर पकड़े गए।
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)