गरियाबंद पुलिस की तत्परता से चन्द घण्टों में आरोपी गिरफ्तार
सुनील यादव/गरियाबंद। मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अन्तर्गत् नगर गरियाबंद मुख्य सब्जी बाजार का है जहां बिती रात करीबन 02:00 से 02:30 के मध्य सब्जी बाजर में आग लगने की सूचना पर गरियाबंद पुलिस मौके पर सही समय में पहुॅचकर नगर पालिका के दमकल वाहन के सहयोग से आग पर काबु पाया गया तथा आग लगने के कारण की जांच में चुट गये। वहीं प्रार्थी राकेश सिन्हा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करया कि गरियाबंद सब्जी बाजार में बोरी एवं साड़ी से ढककर सब्जी दुकान का संचालन करते है रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था। आज दिनांक 01-02.06.2020 के दरम्यानी रात्रि करीबन 02:00 से 02:30 के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे झोपड़ीनुमा दुकान में आग लगा दिया जिससे रखे लगभग 12 हजार रुपए का सब्जी, 90 नग कैरेट लगभग 27,000/-रू0 एवं 1000/रुपए का अन्य सामान कुल 40000/ रुपए एवं श्रीमति बेलो बाई पति स्व0 बुधुराम बघेल उम्र 65 साल ग्राम डाकबंगला पारा गरियाबंद निवासी का आलु प्याज एवं अन्य सामान लगभग 10000/ रुपए तथा वेदराम साहू के झोपड़ी नुमा दुकान/लारी में आग लगने से दुकान में लगे तिरपाल एवं लकड़ी कीमती 1000/रुपए भी जल गया है कुल 51,000/-रू0 का नुकसान पहुॅचाया है की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियबांद में अपराध क्रमांक 114/2020 धारा 436 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में आरोपी पता तलाश में टीम जुट गई घटना स्थल के आस-पास मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाये गये कैमरों की ममद ली गई जिससे चन्द घण्टों में ही संदेही तरूण कुमार संदेही से पुछताछ करने पर आग लगाने की बात स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर0के0 साहू, सउनि मोहन सिंह ठाकुर, आर0 ललित नेताम, प्यारी साहू, कुंभज साहू, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।