नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक में नगर विकास को लेकर गहन चर्चा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 16, 2020

नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक में नगर विकास को लेकर गहन चर्चा

सुनील यादव, गरियाबंद। दो बजे प्रारम्भ हुई परिषद की बैठक शाम सात बजे तक चलती रही  बैठक मे सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों के साथ साथ एल्डरमैनो के बीच भी काफी मुद्दों पर गहन बहस हुई जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अनेक मुद्दे उठाये गए नगर पालिका के एल्डरमैन हरमेश चावड़ा ने नगर के छिंद तालाब के सौंदर्यिकरण के मुद्दे पर तीखा हमला करते हुए पिछले कार्यकाल मे विधायक एवं सांसद मद से दिये गए लाखों रुपयों के काम का हिसाब का पुरा ब्यौरा मांगते हुए पैसों की बंदरबाट का मामला उठाते हुए परिषद से जांच की मांग की है जिस पर परिषद द्वारा जाँच कराने का आश्वासन दिया गया। खेलो इंडिया प्रोजेक्ट हेतु गरियाबंद नगर मे  मल्टीपर्पस हाल और खेल स्टेडियम हेतु पालिका परिषद से महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पास किया गया । साथ ही 100 बिस्तर अस्पताल के लिए भी पालिका के नये बस स्टैंड की जगह स्वास्थ्य विभाग को देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
एल्डरमैन हरमेश चावड़ा और रमेश मेश्राम ने बस स्टैंड की जमीन के बदले पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  की बिल्डिंग पालिका प्रशासन को हस्तांतरित करने के लिए सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा को प्रस्ताव बना कर जिला प्रशासन को देने के लिए कहा गया है। बैठक मे  हास परिहास के क्षण भी आये,  जिसमे एक पार्षद द्वारा अपनी ही पार्टी के पार्षद के बीच जबरदस्त कहा सुनी भी हो गई, स्थिति को देखते हुवे खुद पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने दोनों सदस्यों को शांत कराते नजर आये । साथ ही बैठक मे कई मुद्दों को लेकर आम सहमति बनती भी दिखी और कही कही पे बीजेपी के पार्षद अपने ही अध्यक्ष से असंतुष्ट भी नजर आये ।
 चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण के मुद्दों पर भी पार्षदों के बीच गहन संवाद देखने को मिला ! वार्ड क्रमांक 11 मे एक महिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे पड़े निर्माण का मुद्दा भी परिषद की बैठक मे गुँजा,जिस पर जल्द से जल्द निराकरण करने की बात सीएमओ  और इंजीनियर मांझी के  द्वारा कही गयी । बैठक में पालिका परिषद् के समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी व नगर के वरिष्ठ जन शामिल थे । समस्त जानकारी पालिका एल्डरमैन हरमेश चावड़ा द्वारा दी गई ।

Post Bottom Ad

ad inner footer