एम्स में 30 साल के शख्स को दी गई देसी वैक्सीन की पहली डोज, ट्रायल में कोई रिएक्शन नहीं - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 25, 2020

एम्स में 30 साल के शख्स को दी गई देसी वैक्सीन की पहली डोज, ट्रायल में कोई रिएक्शन नहीं

नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन  Covaxin   का एम्स में ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल के पहले दिन 30 साल के एक शख्स को वैक्सीन लगाई गई। खास बात यह रही कि वैक्सीनेशन के बाद शख्स को किसी भी प्रकार का रिएक्शन नहीं हुआ और दो घंटे बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पहले फेज में 375 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के एम्स में 100 वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल होना है, इनमें से पहले 50 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन भारत के बायोटेक कंपनी ने तैयार की है। अब धीरे-धीरे ट्रायल में वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
पहले फेज को पूरा होने में लगभग 15 से 20 दिन लग सकते हैं। यहां बता दें कि एम्स में चल रहे इस ट्रायल में शामिल होने के लिए अब तक 3500 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि वैक्सीन देने के बाद शख्स को दो घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उसे घर भेज दिया जाएगा. हालांकि घर पर भी वॉलंटियर पर सात दिनों तक करीब से नजर रखी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, अब तक 12 से ज्यादा वॉलंटियर्स को मेडिकल फिटनेस मिल चुका है। उनमें से दो को शुक्रवार को बुलाया गया था। लेकिन एक वॉलंटियर निजी कारणों से नहीं पहुंच सके, इसलिए शुक्रवार को सिर्फ एक को ही वैक्सीन दी गई। डॉक्टर संजय राय ने कहा कि ट्रायल का पहला फेज सेफ्टी के मायने से बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने वैक्सीन के बाद मरीज को अगले दो घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा। जब उसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई, तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer