किसानों के कार्यक्रम में किसान का पता नहीं ? - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 21, 2020

किसानों के कार्यक्रम में किसान का पता नहीं ?

गौधन न्याय योजना का कैसे उड़ा मजाक...? 

सुनील यादव


गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गांव गांव में हरियाली एवं गौधन न्याय योजना की शुरूआत की गई जिसमे राज्य सरकार की मंशा किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जाना व गोबर के सदुपयोग किया तरह किया जा सकता है इस पहल पर योजना का शुभारंभ किया गया ।
वहीं नगर पालिका प्रशासन गरियाबंद द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमे गौधन न्याय योजना को मजाक बनाया गया । इस कार्यक्रम को बस कथित रूप से ही संचालित की जा रही थी देखा जा सकता है कि जिस योजना का शुभारंभ समूचे पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लागू किया गया वहीं गरियाबंद नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम को संचालित किए जाने मंच में लगे बैनर से मुख्य मंत्री की तस्वीर ही गायब कर दिया गया था और तो और बिना तराजू के दो टोकनी में गोबर बस रख दिया गया था और पांच लोगों को ही बुलाकर कार्यक्रम संचालित की जाने की तैयारी की जा रही थी ।
बैनर में कार्यक्रम का समय 12 बजे निर्धारित रखा गया था किन्तु जिसकी आनन फानन में तय्यारी की जा चुकी थी ।
कार्यक्रम संशोधन तो तब हुआ जब पालिका परिषद से वार्ड क्रमांक एक के पार्षद कांग्रेस युवा नेता संदीप सरकार ने इस पर आपत्ति जताई कि कांग्रेस की सरकार व कांग्रेस की ही योजना होने के बावजूद पालिका प्रशासन ने ना ही प्रदेश के मुखिया की तस्वीर लगाई थी और ना ही बैनर को सही लिखा गया था ना ही किसी भी कांग्रेस के प्रतिनिधि को 12 बजे होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ।
संदीप सरकार के इस आपत्ति के चलते पालिका प्रशासन ने उक्त कार्यक्रम को संसोधन कर शाम 5 बजे तय किया और बैनर को फिर से बनवाया गया तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष वीरू यादव को भी आमंत्रित कर पालिका के सभी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया ।
इस तरह से कार्यक्रम केवल कथित रूप से ही हो रहा था,जिसकी कोई तैयारी नहीं की गई थी ।
कार्यक्रम को नाम मात्र ही निपटान की जाने की  तैयारी की गई थी जब इस कार्यक्रम को विफल होते देखा गया तो कांग्रेस पार्षद संदीप सरकार द्वारा विरोध किया गया तब सुचारू ढंग से कार्यक्रम शाम 5 बजे संपन्न किया गया ।  देखा गया कि संदीप सरकार के आपत्ति उठाने पर पालिका प्रशासन एक दूसरे पर इल्जाम लगाने में पीछे नहीं थे जैसे कोई बात अपने पे आती है तो छोटे कर्मचारियों पर दोस मढ़ते भी देखा गया । कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किए जाने पर गरियाबंद लोकल कार्यक्रम होने के कारण सभी जनप्रतिनिधि तुरंत पहुँचे हरेली त्योहार होने के कारण सभी घर में ही थे इसलिए सभी कार्यक्रम में शामिल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में योजना अन्तर्गत जहां गोबर खरीदने कि शुरूआत करनी थी वहीं किसानो का पंजीकरण पहले से ही करवना था और प्रमाण पत्र भी देना था ।
किन्तु तत्कालिक किसान पशुपालन बना दिया गया । ना ही किसान को आमंत्रित किया गया था और ना तो पशुपालन को मणिकंचन के कर्मचारियों को देखा गया था । जब देखा गया कि किसानों का नाम भी लिखना है तब तुरंत पूर्व पार्षद के परिवार को ही किसान बनाकर बैठा दिया गया। किसान का नाम धरमु है जिन्होंने 22 किलो गोबर बेचा गया ।

Post Bottom Ad

ad inner footer