गरियाबंद/अनुसूचित जनजाति के श्रद्धा पूजा स्थल देवगुड़ी के परिक्षण एवं विकास मद में स्वीकृत,देवगुड़ी निर्माण के लिए ग्राम पंचायत कोपेकसा का भूमि पूजन जनपद पंचायत सभापति वीरेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा किया गया । देवगुड़ी के लिए ग्राम वासियों द्वारा विगत कई वर्षों से देवगुडी निर्माण की मांग की जा रही थी । किंतु लगातार मांग करने के बावजूद इस पर कभी विचार नही किया गया था।सभपति के लगातार प्रयासों से देवगुडी निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके लिए समस्त ग्राम वासियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया । भूमि पूजन में सरपंच - पंच तथा ग्राम पटेल के साथ समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Post Top Ad
Saturday, October 24, 2020

Home
Unlabelled
ग्राम कोपेकसा में 1 लाख रुपये की देवगुड़ी निर्माण कार्य स्विकृत
ग्राम कोपेकसा में 1 लाख रुपये की देवगुड़ी निर्माण कार्य स्विकृत
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)