कोरबा। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सुष्मिता देव एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी के तत्वधान में जिला महिला कांग्रेस द्वारा 24/10 /2020 को शाम 4:00 बजे बढ़ती हुई महंगाई के लिए केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। कोरोना की वजह से एक आम ग्रहणी को घर चलाना मुश्किल हो गया है। केंद्र में बैठी सरकार दैनिक उपयोग की चीजों के दामों में नियंत्रण नहीं कर पा रही और महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री का ऐसे समय बयान आना कि मैं प्याज नहीं खाती उनकी आदूरदर्शिता को दशार्ता है। केंद्र सरकार महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है। जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने उक्त वक्तव्य से केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला महिला कांग्रेस के इस कार्यक्रम में लता पाठक, सीमा उपाध्याय, शशि अग्रवाल ,गौरी चौहान, गीता महंत माधुरी ध्रुव, लक्ष्मी महंत, मुन्नी नायक राजमती यादव, नफीसा एवं अन्य महिला कार्यकर्ता शामिल हुए।
Post Top Ad
Sunday, October 25, 2020

Home
chhattisgarh
महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के विरोध में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया
महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के विरोध में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया
Tags
# chhattisgarh
Share This

About Technical head
chhattisgarh
Labels:
chhattisgarh
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)