विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत बन्सुला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 24, 2020

विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत बन्सुला

 


बसना -जनपद पंचायत बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत बंसुला डीपा स्कूल से आईटीआई मैदान जाने वाला कच्चा सड़क किशोर प्रधान घर से नीलाम्बर घर तक जाने वाली सड़क में उबड़ खाबड़ सड़क में वाहन चलाने में राहगीर हिचकोले खाते वक्त सदैव गांव के सरपंच के प्रति अनायश ही क्रोध उतपन्न हो जाता था वर्तमान नवनिर्वाचित सरपंच बंसुला श्रीमती रजनी जन्मजय साव के द्वारा वार्डवासियों की असहनीय पीड़ा को संज्ञान लेते हुए उक्त कीचड़ मार्ग को  सीसी क्रांक्रिटी सड़क का सौगात पंचायत के निधि से करवा रहे हैं जिसके लिए बंसुला डीपा के समस्त मतदाता गण के चेहरे प्रफुल्लित और खुश नजर आ रहे हैं उनका मतदान आज विकास के लिए मतदान बन गया है उन्होंने अपने स्वविवेक से श्रीमती रजनी जन्मजय साव को कीमती मत देकर विजय बनाये हैं ,जिसका सुखद परिणाम इन चुनाव परिणाम के 10 महीनों के भीतर देखने को मिल रहा है और आगे भी गांव के जनताओ को विकास कार्यो के रूप में कई विभिन्न  सौगात देखने को मिलेगा।सरपंच ने गांव के जनता को मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है बंसुला पंचायत के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य किये जायेंगे। 

Post Bottom Ad

ad inner footer