राज्यपाल के आग्रह पर श्री कमल शुक्ला ने अनशन तोड़ा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 11, 2020

राज्यपाल के आग्रह पर श्री कमल शुक्ला ने अनशन तोड़ा

राज्यपाल को पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने कांकेर में पत्रकारों के साथ हुए घटनाक्रम के संबंध में सौंपा ज्ञापन, पत्रकार निडर होकर निष्पक्षता के साथ कार्य करें : राज्यपाल 




रायपुर।   महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर कांकेर में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने श्री शुक्ला से फोन में बात की और कहा कि आपके साथ जो भी घटना हुई, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। आपके प्रति मुझे सहानुभूति है। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि स्वास्थ्यगत परिस्थितियों को देखते हुए कृपया आप अनशन तोड़ दीजिए। राज्यपाल के आग्रह पर श्री शुक्ला ने अनशन तोड़ा। राज्यपाल को श्री शुक्ला ने उनके संवेदनशीलता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने श्री शुक्ला से कहा कि आप डटे रहें और आप अपना ध्यान रखें। 
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल से कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। आप सभी निडर होकर काम करें और जनसमस्याओं को सामने लाएं। राज्यपाल ने कहा कि पत्रकारों के द्वारा सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र में कार्य कर शासन के समक्ष जिस प्रकार जनसमस्याओं को सामने लाया जाता है, वह सराहनीय है। साथ ही मीडिया के माध्यम से जनता तक शासन की कल्याणकारी नीतियां भी पहुंचती है। इस प्रकार मीडिया शासन और जनता के मध्य सेतु की भूमिका निभाते हैं। 
राज्यपाल ने कहा कि आप लोगों के साथ न्याय होगा। कांकेर में पत्रकारों के साथ जो घटना घटित हुई है, इस संबंध में शासन से रिपोर्ट मंगाकर न्यायोचित और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को कड़ा से कड़ा दंड दिलाया जाएगा। राज्यपाल ने पत्रकारों से समस्त घटनाक्रम की जानकारी ली।

Post Bottom Ad

ad inner footer