भंवरपुर। भंवरपुर में शासकीय भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते शासकीय कार्यो के लिये भूमि नही मिल रही है और भू-माफियों पर कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार भंवरपुर में मेन रोड से लेकर बस्ती क्षेत्र में भू-माफियों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है जिस पर किसी भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है। पिछले कई वर्षो से भू-माफिया भंवरपुर में सक्रिय हैं। जो शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से पट्टा बना रहे हैं साथ ही सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते खरीदी बिक्री का कार्य भी जोरों पर चल रहा है। नजूल की भूमि पर कब्जा कर पट्टा बनाने के बाद उसका क्रय-विक्रय कलेक्टर की अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकता बावजूद यह कार्य धड़ल्ले से जारी है। स्थिति तो यह है कि भू-माफिया सरकारी जमीनों पर मकान बना बना कर किराये पर दे रहे है साथ ही अनेकों कब्जा करते जा रहे हैं वहीं जरूरतमंद गरीब तबके के लोग अपने कब्जे की भूमि के पट्टे के लिए तरस रहे हैं। तहसील और पंचायत के अधिकारी कर्मचारी द्वारा अवैध कब्जाधारियों को लेकर रुचि नहीं दिखाई जा रही है इसके चलते भू-माफियों के हौसले इतने बुलंद है कि निर्माण कार्यों को कोई रोक नहीं पा रहा है।