राजिम पुलिस की कर्यवाही पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने धर दबोचा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 6, 2020

राजिम पुलिस की कर्यवाही पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने धर दबोचा


गरियाबंद /ग्राम दुतकैया थाना राजिम में कल हुई थी घटना आरोपी पति राजाराम अपनी पत्नि की हत्या कर हो गया था फरार नाकेबंदी,सर्चिंग कर गरियाबंद पुलिस ने किया आरोपी को गिरुफ्तार ।

 द 05-11-2020  गुरुवार के सुबह करीब 10-00 बजे पायल साहू अपने पति राजाराम साहू के दो छोटे छोटे बेटीयो के साथ अपने घर ग्राम दुतकैया में थी । मृतिका पायल साहू के सास ससुर,देवर, अपने खेत के काटे हुए धान का बीड़ा उठाने सुबह से खेत गये थे,घर में आरोपी राजाराम साहू अपनी पत्नि पायल साहू से मामूली बातो पर आवेश में आकर धान कोठी कमरा में रखे लोहे का घन से सिर में प्राणघातक वार कर हत्या कर दिया । दोनो बच्चों को घर से बाहर निकालकर घर में सांकल लगाकर मोटर सायकल में बैठाकर अपने खेत के तरफ जा रहे थे ।

उसी समय राजाराम की मां भोजबाई रोककर बच्चीयो को साथ लिया,आरोपी मोटर सायकल से फरार हो गया । आरोपी की मां भोजबाई घर पहुंचकर बहू पायल साहू को आवाज दी,जवाब नहीं मिलने पर घर के सभी कमरो को तलाश की तो उसकी बहू पायल साहू धान कोठी कमरा में लहुलुहान मृत अवस्था मे पड़ी थी । पास पड़ोस के लोगो को बताकर थाना को सूचना दिये,मृतिका के पति राजाराम साहू द्वारा अपने पत्नी पायल साहू के उपर लोहे के घन से प्राणघातक वार कर हत्या किया गया है । थाना राजिम में मर्ग कायम कर अपराध क्र 211/2020 धारा 302 भादवि,कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी की पता तलाश हेतु टीम गठित कर पुरे जिले में नाकाबंदी कर खोजबीन की गई । थाना प्रभारी फिंगेश्वर की टीम ने आरोपी को सूचना मिलने पर घेरबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में थाना राजिम में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर  दिनांक 06-11-2020 को 11-30 बजे गिरुफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया |

Post Bottom Ad

ad inner footer