एकता परिषद प्रयोग समाज सेवी संस्था द्वारा कोरोना राहत मे बीज कीट वितरण कर 60 किसनो का गया सहयोग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 5, 2020

एकता परिषद प्रयोग समाज सेवी संस्था द्वारा कोरोना राहत मे बीज कीट वितरण कर 60 किसनो का गया सहयोग


सुनील यादव

गरियाबंद/ जन संगठन एकता परिषद एवं प्रयोग  समाज सेवी संस्था तिल्दा के सहयोग से छोटे किसानों को कोविड 19 रिलिफ परियोजना के तहत गरियाबंद जिले के ग्राम कासरबाय हरदी गांव के गरीब किसान, विधवा महिला,एकल महिला,प्रवासी एवं 

 सीमांत किसान को ग्रीष्मकालीन खेती हेतु, विभिन्न प्रजातियों के बीजों का कीट वितरण किया गया । जिसमें सहयोगी संस्था बी.एम.जेड.डब्ल्यू.एच. एच.के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों मुखियाओं एवं एकता परिषद के जिला समन्वयक नूरानी जैन की उपस्थित मे चना,सरसों,मटर का बीज कीट 60 गरीब  किसान परिवारों को जिला पंचायत सदस्य फिरतू राम   कंवर सरपंच श्रीमती इद्राणी ध्रूव,पूर्व सरपंच दयालाल ध्रुव के द्वारा वितरण किया गया ।

Post Bottom Ad

ad inner footer