मनोज पाण्डेय
मैनपुर/मुख्यालय मैनपुर से 25 किलोमीटर दूर जुगाड़ से उदंती के बीच अंधा मोड़ पर गरियाबंद से देवभोग की ओर जा रही कार जिसका क्रमांक CG/ 07/ M /0790/ जिसका मालिक हर्ष कौशल सोम दुर्ग निवासी के नाम से ऑनलाइन दिख रहा है ।
नम्बर प्लेट के अनुसार घटना दुर्घटना ग्रास कार आर,टी,ओ, दुर्ग ने बता रहा है । जुगाड़ पुलिस के अनुसार होंडा सीबी की यह गाड़ी तेज रफ्तार से देवभोग की ओर जा रही थी रात 11-12 बजे के बीच कंट्रोल न कर पाने की वजह से पेड़ से टकरा गई और आशंका व्यक्त है कि शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी ।
और ऑटोमैटिक लॉक से दरवाजा खुल नही पाया तथा पेट्रोल कार होने की वजह से पूरा कार जलकर राख हो गया।
कार में एक व्यक्ति जो बुरी तरह जल कर राख हो गया । कार के अंदर 2 टिफिन भी पाया गया है ।
लेकिन लोगो की भीड़ कुछ और होने की आशंका जाहिर करती है ।
हत्या या हादसा अभी पुष्टि नही हो पाई है, केवल जो देखा गया वही जुगाड़ पुलिस स्टाफ से श्री मरकाम से हुई बातचीत से पता चला है ।