मनोज पांडे/मैनपुर
मैनपुर का एक बड़ा मामला सामने आया है । जहां अभी 55 मवेशियों के साथ गोबरा मार्ग से
भाटीगढ़ की ओर जा रहे गौ तस्करों को धर दबोचा गया है । मिली जानकारी के अनुसार गौसेवा संगठन को सूचना मिली के गोबरा मार्ग से भाटीगढ़ की ओर 55 मवेशियों को पैदल लेकर मवेशी तस्कर जा रहे हैं, इसी बीच गौसेवा के सभी गौ सेवक द्वारा जाकर उन्हें मौके पर घेरा गया । मवेशी तस्कर का कहना है की ग्राम पंचायत के अनुशंसा पत्र पर वह इन मवेशियों को लेकर जा रहे थे । खबर लिखे जाने तक पूरी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है ।
अध्यक्ष यीशु शर्मा,लोचन पांडे, मुकेश सिन्हा, दिनेश कुमार, की टीम द्वारा इसे रोका गया है ।