पदभार ग्रहण कर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 3, 2020

पदभार ग्रहण कर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण



सुनील यादव

गरियाबंद/कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज दोपहर जिला कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय प्रभारियों को अपने कार्यालय के नियमित साफ-सफाई और दस्तावेजों का उचित संधारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालयों में मौजूद स्टाफ से परिचय लेकर उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में कार्यालय में प्रवेश द्वार पर सेनेटाईजर की अनिवार्य रूप से व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, उद्योग, श्रम विभाग, निर्वाचन शाखा, शिक्षा मिशन, महिला कैंटिन, शिक्षा विभाग, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, सांख्यिकी, खनिज, आदिवासी विकास विभाग सहित सभी शाखाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, वन मण्डलाधिकारी  मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर मौजूद थी।


क्षीरसागर ने अवलोकन के दौरान जिला कार्यालय के परिसर और गैलरी में फैले हुए अनावश्यक वस्तुओं को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में सामग्री एवं फाईलों को उचित ढंग से रखने एवं सामग्रियों को सु-व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये। बरामदों, गैलरी की नियमित सफाई हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये।

Post Bottom Ad

ad inner footer