निर्जला व्रत रखकर महिलाओ ने माँगी पति की लंबी आयु के लिए कामना, सुहागिने रही ख़ुश, धूमधाम से मनाया करवाचौथ का त्योहार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 5, 2020

निर्जला व्रत रखकर महिलाओ ने माँगी पति की लंबी आयु के लिए कामना, सुहागिने रही ख़ुश, धूमधाम से मनाया करवाचौथ का त्योहार



गरियाँबंद
। 4 नवंबर को सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया करवाचौथ का त्योहार। आज के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है। चंद्रमा के साथ- साथ भगवान शिव,पार्वती जी,श्री गणेश और कार्तिकेय की पूजा भी की जाती है। 

गरियाबंद जिले में भी महिलाएं अपने पति की दीर्घ आयु के लिए दिन भर निर्जला उपवास रखकर इस व्रत का पालन करते हुए शाम को पूजा पाठ कर अपने छतों से आसमान की ओर चंद्रमा के निकलने की राह  तकती रही,जब तक चंद्रमा आसमान में नजर नहीं आता पति पत्नी मिलकर उस चंद्रमा के निकलने का इंतजार करते रहे । और जिस पल चंद्रमा ने आसमान पर अपनी पहली झलक दिखाई,दिनभर की कठोर तपस्या का फिर उस पत्नी के लिए सबसे खूबसूरत पल होता है कि वे चंद्रमा को देखकर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते हुए उस पर जल चढ़ाती हैं । फिर चंद्रमा को देखकर अपने पति को दखते हुए उनका आशीर्वाद लेती हैं, पति उनको अपने हाथों से जल का दो घूंट पिलाकर उनका निर्जला उपवास खोलते हैं, 4 नवंबर को भी यह मनोरम दृश्य हर घर के छतों में देखा जा रहा था ।

जो केवल गरियाबंद जिले में नहीं बल्कि पूरे भारत में इस व्रत को इस दिन पति की दीर्घायु के लिए ही महिलाएं पुरातनकाल से करवा चौथ का व्रत करती चली आ रही हैं ।

Post Bottom Ad

ad inner footer