गरियाबंद जिले के विकास पर नव पदस्थ कलेक्टर की मीडिया से खास चर्चा...... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 5, 2020

गरियाबंद जिले के विकास पर नव पदस्थ कलेक्टर की मीडिया से खास चर्चा......


मीडिया के माध्यम से संज्ञान में लाए जाने वाले सभी पहलुओं पर होगी कार्यवाही - कलेक्टर क्षिरसागर

सुनील यादव

गरियाबंद- नवपदस्थ कलेक्टर निलेश कुमार क्षिरसागर ने पद भार ग्रहण के दूसरे दिन ही गरियाबंद ज़िले के मीडिया से सौजन्य मुलाक़ात कर गरियाबंद ज़िले के विकास के विषय में चर्चा किए इस दौरान उन्होंने कहा की गरियाबंद ज़िला रत्नगर्भा भूमि है ।यह रत्नो से परिपूर्ण ज़िला है । इस ज़िले में इमारती लकड़ी औषधी युक्त जड़ी बूटी के साथ बहुमूल्य रत्नो से भरा पड़ा है, यहाँ वाइल्ड लाइफ़ को लेकर अपार संभावनाए जताई, इसके साथ ही शसान के विभिन्न योजनाओं से ज़िले वासीयो को लाभँवित करना है और ज़िले में विकास की गति को आगे बढ़ाना है ।और उन विकास कार्यों के देख रेख के लिए मीडिया मेरी आँख और कान है हमें साथ मिलकर ज़िले को आगे बढ़ाना है । मीडिया के माध्यम से संज्ञान में लाए जाने वाले सभी पहलुओं पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी,साथ ही युवा कलेक्टर निलेश कुमार क्षिरसागर ने युवाओं को संदेस दिया कि किसी भी कार्य के लिए प्रयत्न की ज़रूरत है,हताश होने की ज़रूरत नहीं है। असफलता ही सफलता की कुंजी है युवाओं का पर्याश उन्हें  निश्चित रूप से सफलता दिलाएगा ।

ज़िले में युवाओं को सरकारी नौकरी ही विकल्प न चुनकर अपनी प्रतिभा के अनुकूल अन्य कार्य को भी करना चाहिए,जिसमें वह बहुत आगे जा सकते हैं । 

आगे उन्होंने चर्चा में कहाँ की अभी तो ज़िले में सरकारी योजानाओ का क्रियाँनवयन समीक्षा की शुरूवात है, मुलाकात के दौरान सभी मीडिया के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें गरियाबंद आगमन पर बधाई व शुभकामनाएं दीं गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer