मनोज पांडेय
मैनपुर/ मुख्यालय मैनपुर के पैरी उद्गम स्थल भाटीगढ़ स्थित नव निर्मित गौठान में दिनांक को 8-11-2020 को मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवानी की 12 वी कड़ी प्रसारण कार्यक्रम ग्राम पंचायत भाटीगढ़ के गौठान मे सुना गया।मुख्यमंत्री ने अपनी लोकवाणी में इस बार बालक-बालिकाओं की शिक्षा,पढ़ाई लिखाई एवं भविष्य के विषय मे आकशवाणी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगो तक अपनी बात पहुँचाई । इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जनकध्रुव वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव,जनपद सदस्य डकेश्वर नेगी,हेम सिंग नेगी ,राजकुमार ध्रुवा पंचायत निरीक्षक,भोला जगत,सरपंच जिनेन्द्र नेगी ग्राम पंचायत भाटीगढ़,लक्ष्मी नाथ सचिव,सुमित्रा नागेश रोजगार सहायक और अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।