सोना, चांदी व उनसे बने आभूषणो की लग्जरी कार में अवैध रूप से परिवहन करते हुये 03 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 9, 2021

सोना, चांदी व उनसे बने आभूषणो की लग्जरी कार में अवैध रूप से परिवहन करते हुये 03 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में

 महासमुन्द-पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  दिव्यांग पटेल के द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना प्रभारियों द्वारा संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 09.09.2021 को सिंघोडा क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनो पर नजर रखकर चेकिंग किया जा रहा था तभी बरगढ ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 MY 6506 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास पुलिस पार्टी द्वारा रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम हीरा लाल यादव व वाहन में बैठे अवध परते एवं सुनील जैन सभी रायपुर का रहना बताया जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को स्पष्ट व सही जवाब नही दिये जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे सीट में बैंग रखा हुआ था। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और उस बैंग को खोलकर चेक किया गया तो अलग-अलग प्लास्टिक झिल्लीयों में सोने व चांदी के ज्वेलरी एवं नगदी रकम मिला। (01) वाहन चालक हीरा लाल यादव व वाहन में बैठे (02.) अवध परते एवं (03) सुनील जैन उम्र 63 वर्ष सा. साहू भवन के सामने बैरन बाजार रायपुर से उक्त नगदी रकम एवं सोने की ज्वेलरी के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर सुनील जैन ने स्वयं का ज्वेलरी शाॅप एस.एस. सिल्वर ज्वेलर्स शाॅप सदर बाजार रायपुर में होना बताया व चालक हीरा लाल यादव व स्टाफ अवध परते ने बताया कि साथ एस.एस. सिल्वर ज्वेलर्स के मालिक सुनील जैन के कहने पर एस.एस. सिल्वर ज्वेलर्स शाॅप से सोने व चांदी की ज्वेलरी लेकर बरगढ ओडिशा के ज्वेलर्री शाॅप संचालकों को सेम्पल दिखाने व बिक्री करने उडीसा जाना व बिक्री की रकम व शेष बचे ज्वेलरी को लेकर वापस रायपुर जाना बताया। पुलिस की टीम द्वारा सुनील जैन से नगदी रकम व ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। *नगदी रकम व सोने की ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना से नगदी 8,50,000 रूपये, व सोने व चांदी के आभूषण 1139.243 ग्राम सोना (सोने का आभूषण) कीमती 55,00,000/- रूपये तथा लगभग 105 किलो ग्राम (चांदी का आभूषण वसिल्ली) कीमति लगभग 67,00,000/- रूपये व 8,50,000/- रूपये नगदी व स्वीफ्ट कार CG 04 MY 6506 कीमती करीबन 5,00,000/- रूपये जुमला कीमति कुल 1,35,00,000/-रूपये बरामद कर थाना सिंघोडा में 102 जा.फौ. के तहत् जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया व अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को भी सूचना भेजी गई है।* यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू आर0 श्रीकांत भोई, दिनेश जायसवाल, जैकी प्रधान, चितरंजन प्रधान के द्वारा की गई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer