उसलापुर सकरी रोड पर नेचर सिटी के पास ग्रीन नेचर नर्सरी में मौसमी रंग बिरंगे फूलों के पौधों के साथ हर तरह के फलदार पौधे बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध हैंऔर बहुत ही खूबसूरत पौधे ग्राहकों के लिए तैयार हैं नर्सरी के संचालक मुजीब खान ने बताया कि यहां पर आने जाने वाले लोगों के द्वारा पौधों की खरीद-फरोख्त की जाती है यहां पर खासकर बिकने वाले पौधों में एरिका पाम, यूनिवर्स, मदार, छाया मनी प्लांट सेल मोनियम, अरूणिमा, लिली, फाइकस, एरिका पाम, दो मेहंदी विद्या, साइप्रस, एक जोरा, कैक्टस प्लांट, जेबरा प्लांट, मोगरा, चंपा, मदार, जूही, मीठा नीम, करो टर्न, चांदनी, रबर प्लांट, दूध मोगरा, अरेलिया भूटानमनी, कोलियस गुलाब, गुलाब के ही 15 वैरायटी उपलब्ध हैं यहां की खास बात यह है कि पौधों के साथ गमले भी उपलब्ध हैं और गमले तैयार करके दिए जाते हैं यह लोगों के लिए सबसे सुविधाजनक होता है कि पौधे खरीदने के बाद गमले तैयार मिल जाते हैं लोगों के लिए सबसे तकलीफ की बात यही होती है कि उनका गमला घर ले जाने के बाद तैयार करने के लिए मिट्टी का इंतजाम करना बहुत ही मुश्किल काम होता है वह काम यहां बहुत आसानी से हो जाता है यहां पर चाइना ग्रास भी बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है और यहां फलदार पौधों की जैसे पपीता, आम, निम्बू, संतरे, कटहल,अनार, की बहुत सारी वैरायटी उपलब्ध है।
Post Top Ad
Thursday, September 9, 2021
Home
Unlabelled
ग्रीन नेचर नर्सरी में मौसमी पौधे उपलब्धबिलासपुर..
ग्रीन नेचर नर्सरी में मौसमी पौधे उपलब्धबिलासपुर..
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)