डाॅ राजेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन के तत्वावधान मे ग्राम साल्हेतराई बसना के स्कूल प्रांगण मे ग्राम पंचायत के पंच सरपंच व ग्रामीणो के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। डाॅ राजेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मेघनाथ जोशी ने बताया कि गांव शहर सभी को शुध्द हवा मिले आम जनता स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य को लेकर गांव गांव मे आम जनता के सहयोग से फाउण्डेशन के माध्यम वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।हमारा यह निरंतर जारी रहेगा।ग्राम पंचायत साल्हेतराई की सरपंच श्रीमति तपस्विनी बरिहा ने बताया कि हमारे गांव को साफ सुथरा रखने ,पर्यावरण को बचाने वृक्षारोपण का कार्य स्कूल प्रांगण मे किया गया है ,यह एक अच्छा पहल है ।मै धन्यवाद देती हूं डाॅ राजेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन को जो जनहित मे अच्छा कार्य कर रहे हैं। साल्हेतराई हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य महेश साव ने वॄक्षारोपण के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ताजी हवा और स्वस्थ रहना है तो पेड़ पौधे अवश्य लगाये और साथ ही साथ उसका संरक्षण भी करे तभी हमारे पेड़ पौधे बचेंगे। स्कूल प्रांगण मे स्कूली छात्र छात्राओं ,पंच सरपंचो ने भी वृक्षारोपण किया। उक्त अवसर पर डाॅ राजेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन चीफ सेक्रेटरी सेवक दास दीवान, हेमसागर पटेल प्रदेश सह सचिव, जिलाध्यक्ष टीकेलाल पटेल, मुन्नीलाल अग्रवाल पत्रकार, अयोध्या प्रसाद प्रधान पाठक ,हितेन्द्र कुमार मिश्रा,सत्येन्द्र पाल ,नीरा ठाकुर,राजकुमारी पटेल,कामायनी पण्डा, जगबंधु ताण्डी के अलावा ग्राम वासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर क्रांति न्यूज संपादक सेवक दास दीवान की रिपोर्ट