छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले कटेली में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल संचालित किया जा रहा है..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 22, 2021

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले कटेली में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल संचालित किया जा रहा है.....

शासकीय हाई स्कूल कटेली में क्लास शुरू कर दी गई है स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है, छात्रों ने कहा कि घर में पढ़ाई नहीं हो पा रही थी लंबे इंतजार के बाद स्कूल खुला है, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लास चल रही है छात्रों को अब उम्मीद है कि समय पर कोर्स पूरा होगा और उनकी पढ़ाई पूरी हो पाएगी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल को सैनिटाइज कराया गया है क्लास में बच्चे और शिक्षक मास्क लगाकर पहुंचते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाया जा रहा है शासकीय हाई स्कूल कटेली में प्राचार्य  एवं स्टाफ के सहयोग से स्कूल में पढ़ाई का स्तर बहुत ही अच्छा है कम समय मे स्कूल को उच्च स्तर तक पहुचाया जा रहा है हर वर्ष इस स्कूल से अच्छे नंबरो से पास होकर छात्र निकलते है वही देखा जाए तो स्कूल के छात्र छात्राएं हमेसा नियमो के अनुसार कार्य करते नजर आते है जैसे की पढ़ना लिखना खेलना मॉर्निग वाक करना और इत्यादि तो वही स्कूल को कोरोना गाइड लाइन के पालन के बारे में देखे तो यहा के  छात्र/छात्राए स्कूल प्राणगढ़ में अपने हाथो को सेनेटायिज के अंदर प्रवेश करते है नजर आ रहे हैं वही सभी  पानी पीने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा अपने घर से स्वयं के लिए पानी बॉटल लेकर आया जाता हैं वही सोशल डिस्टेन का पालन करते हुए मास्क लगाकर पढ़ाई की जाती है समय समय पर हाथो को साबुन से धोते रहना  स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि छात्रों के भविष्य को चिंता करते हुए सीखाया जाता है की कोरोना माहामारी से कैसे बचा जाए एक गज दूरी मास्क है जरूरी छात्राओं के क्लास को दो शिफ्टो में लगाई जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे  सुरक्षित रहे एवम स्कूल में हमेशा साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता है बच्चो द्वारा ड्रॉइंग बनाकर  स्कूलो को सजाया गया है स्कूल के बच्चो के  स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास की जा रही है स्कूल में छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कराने एवम गतिविधयों में आगे बढ़ाना अच्छे अंक से आगे बढ़ाना घर मे भी मन लगाकर पढ़ाई करना समय का महत्व समझाया गया इस सराहनीय कार्य में उपस्थित रहे शिवचरण उरांव. उदयराम दीवान. श्रीमती लक्ष्मी उपाध्याय. पवन कुमार मिरी. राकेश कुमार सभी शिक्षकों का सहयोग है...

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विषेश संवाददाता हेमन्त पटेल की ख़बर

Post Bottom Ad

ad inner footer