सारंगढ़!! आधुनिकता में बढ़ते हुए हाईटेक अपराध को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगातार समाज के हित में काम किया जा रहा है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार कोशिश
थाना प्रभारी जयमंगल पटेल एवं एसडीओपी प्रभात पटेल के उपस्थिति में ग्राम परसदा बड़े में जन चौपाल सभा का आयोजन रखा गया जिसमें समाज में हो रहे अपराध के विषय में महत्वपूर्ण बातें साझा किया गया! जिसमें विशेष रूप से सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी प्रभात पटेल एवं कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल पटेल प्रधान आरक्षक आरती दास महंत महिला आरक्षक पुष्पा नारंग ने सामाजिक
जागरूकता लाते हुए कई विशेष मुद्दे पर बात रख! उक्त सभा में एसडीओपी प्रभात पटेल, कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत, आरक्षक सुरेश वर्मन, जीतराम लहरे, तिलेश्वर नेताम, महिला आरक्षक पुष्पा नारंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मुकेश साहू,ग्राम पंचायत सरपंच भागीरथ यादव, उपसरपंच देव राम साहू, पांच मुन्ना पटेल, बलिराम पटेल,दशरथ यादव, भगत निषाद, ज्योति लाल निषाद, बिरिच साहू, पिता राम पटेल, अंजोरसिंह साहू, एवं अन्य ग्रामीण के साथ साथ शासकीय विद्यालय के प्राचार्य शैलेश यादव सहित अन्य शिक्षक स्टॉपगण सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे!
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विषेश संवाददाता हेमन्त पटेल