भारतीय सिंधु सभा महिला विंग पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में नन्हे-मुन्ने बच्चों को मिट्टी के गणेश बनाना सिखाया गया जिसका उद्देश्य प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग काम करना व पर्यावरण को स्वस्थ रखना है जिसमे कोमल शर्मा द्वारा प्रक्षिक्षण दिया गया,यह आयोजन सरकंडा के प्रेम प्रकाश आश्रम में किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के भजन से की गई। वह कौशल्या तीर्थानि द्वारा गणेश आराधना का महत्व बताया गया जिसमें कविता चिमनानी,कविता पमनानी,भारती पमनानी,कंचन रोहरा,रत्ना गुरवानी,नीतू खुशलानी किरन चिमनानी,रितु गोदवानी,विनीता चिमनानी का सहयोग रहा गम में 40 से ज्यादा बच्चों ने शामिल हुए सबने अपने गणेश बनाकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के अंत में कोमल शर्मा को श्रीफल और शॉल से सम्मानित किया गया
Post Top Ad
Thursday, September 9, 2021
Home
Unlabelled
बिलासपुर-भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने बच्चों को मिट्टी का गणेश बनाना सिखाया...
बिलासपुर-भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने बच्चों को मिट्टी का गणेश बनाना सिखाया...
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)