धर्मांतरण के विरोध में निकाली गई विशाल पदयात्रा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 9, 2021

धर्मांतरण के विरोध में निकाली गई विशाल पदयात्रा

 

बिलासपुर-लगातार हो रहे धर्मांतरण के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा में शामिल होने के लिए सभी हिंदू धर्म के साथ ही अन्य समाजों के लोग भी इस विरोध रैली में शामिल हुए रैली दोपहर 12:00 बजे शास्त्री स्कूल से निकलकर गोल बाजार, सदर बाजार, प्रताप चौक ,नेहरू चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची.धर्मांतरण ना हो इसके लिए माननीय अपर कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन दिया गया और धर्मांतरण करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए यह भी कहा गया. इस विशाल रैली में सिंधी समाज के लोग ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की सभी 15 वार्ड पंचायतों, महिला एवं युवा विंग, सामाजिक संस्थाएं हैं.सिंधु चेतना, झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी, सिंधु मित्र मंडल, सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए.और यह नजारा आज विशाल रैली में दिखा भी जहां सिंधी समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दमदार तरीके से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर दिखाई जिनमें प्रमुख हैं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्षश्री पी.एन.बजाज , भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी ,देवीदास वाधवानी ,प्रकाश गवलानी किशोर गेमनानी,डाक्टर ललित मखीजा, हेमंत कलवानी, मोहन जेसवानी, उमेश भावनानी, श्याम हरियानी , गोपी ठारवानी, हरीश भागवानी ,अभिषेक विधानी, डूलाराम विधानी, सतीश लाल, मनोहर पमनानी , जगदीश जज्ञासी, मुराली वाधवानी, सुरेश सिदारा ,मोहन थारवानी, विनोद मेघानी , अनिल वाधवानी, नीरज जज्ञासी, विवेक पंजवानी एवं अनेक बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

Post Bottom Ad

ad inner footer