रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र की खुनी सड़क से फिर एक सड़क हादसे की खबर सामनें निकल कर आ रही है , जहां तमनार के जे पी एल दो नंबर गेट और शलिहाभाठा के मध्य ट्रेलर ने मोटर साईकल सवार को अपनें चपेट में ले लिया है। जहां मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार घटना करीबन लगभग रात 8 बजे की बताई जा रही है । युवक का नाम अभिषेक खलखो उम्र 21 वर्ष निवासी कुंजेमुरा थाना तमनार बताया जा रहा है जो आज ही नई बाइक पल्सर की खरीदी कर वापस आ रहा था तब दुर्घटना का शिकार हो गया पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में ले लिया है।
ओंकारेश्वर दास कि रिपोर्टिंग तमनार से