रायगढ़ तमनार हाल ही में तमनार अंचल के सड़कों को देखते हुए तमनार जनपद पंचायत सदस्य की टीम द्वारा हूकराडिपा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए थे। जिसमें हजारों की संख्या समेत सभी जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।वही तहसीलदार द्वारा आश्वासन भी दिया गया था।उसी संबंध में कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि तमनार औद्योगिकरण से परिपूर्ण क्षेत्र है। जहां सैकड़ों प्लांट एवं माइंस स्थापित होने के पश्चात भारी प्रदूषण का मार झेल रहा है। क्षेत्रवासी मिलु पारा से रायगढ़ व हुकराडीपा से हमीरपुर तक सड़क पूरी तरह जर्जर उस पर फोरलेन सड़क बनाए जाने हेतु क्षेत्र के समस्त जनपद सदस्य एवं मंडल भारतीय जनता पार्टी विकासखंड तमनार की प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा माननीया गोमती साय सांसद महोदया , से मिले तथा सडक़ संबंधित समस्या को अवगत कराते हुए।अतिशीघ्र निवारण करने के लिए आग्रह किया।और साथ ही कहा गया कि यह समस्या निवारण हेतु क्षेत्र के स्थापित उद्योगों के सीएसआर मद से उक्त कार्य कराए जाने हेतु निवेदन रखा गया। इस दौरान तमनार जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता कमल राठिया व समस्त जनपद पंचायत सदस्य के साथ भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश बेहरा विवेक बेहरा व प्रताप नारायण बेहरा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से ओंकारेश्वर दास की रिपोर्ट