किसानों को जल्द ही एक बार फिर से खुशखबरी मिलेगी। अगर आप पीएम किसान (पीएम किसान सम्मान निधि योजना) योजना के लाभार्थी हैं तब यह खबर आपके लिए है। दरअसल, पीएम किसान योजना (पीएम किसान) के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी गई है। सरकार की ओर से किस्त ट्रांसफर करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं।
सरकार अब तक 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपए भेज चुकी है। अब केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की अगली यानी 10वीं किस्त 15 दिसंबर 2021 तक जारी करने की योजना बना रही है। बता दें कि सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना के तहत जिन किसानों के खाते में पीएम किसान की नौवीं किस्त नहीं आई है, उन्हें अब अगली किश्त के साथ पिछली राशि मिलेगी। यानी किसानों को अब 4,000 रुपए मिलेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया है। अगर आपने भी आवेदन किया है और उसे स्वीकार कर लिया गया है तो आपको 4,000 रुपए मिलेंगे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसान 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब तक इस योजना की नौ किश्तें किसानों के खाते में जमा की जा चुकी हैं। पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार 2,000 रुपए की तीन किस्तें यानी 6000 रुपए सीधे किसानों के खाते में भेजती है। इस योजना का मकसद देश के किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद करना है।
पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय योजना है। यह एक दिसंबर 2018 से अमल में है। योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। इसके तहत राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करता है, जो योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। हालांकि, योजना के लिए कुछ ऐसी श्रेणियां भी हैं, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकता है।
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से गोपी की रिपोर्ट