सरसींवा - आज दिनाँक 28-03-2022 को संत कर्मा माता जयंती बहुजन समाज पार्टी सेक्टर सरसींवा के तत्वावधान में बहुत ही हर्ष से मनाया गया ,, ,, जिसमे चक्रधर साहू जी ( पूर्व सरपंच ग्राम मुड़पार ) , मा . जीवराज रात्रे जी जिला अध्यक्ष बसपा बलौदाबाजार , मा . दया राम खुराना जी , मा .
भूपराम लहरे जी , सेक्टर अध्यक्ष बलौदी टिका राम बौद्ध जी , सेक्टर अध्यक्ष बिलासपुर डगेश्वर खटकर जी , सरवन बाबा , कर्रा भगत , पालूराम भास्कर , ननकी दाऊ वारे जी , सुन्दर भारद्वाज जी , आशुतोष नारंग जी , रोसन कुर्रे जी , सरद कोसले सेमरिया जी उपस्थित रहे ,, चक्रधर साहू जी मे कर्मा माता जी के जीवन के उद्देश्यों को बताया
,, दयाराम खुराना जी ने माता कर्मा के समाजिक परिवर्तन के लिए किए कार्य पर प्रकाश डाला , भूपराम लहरे जी ने उनके जीवन परिचय दिया और बताया उस समय साहू समाज के समाजिक स्तिथि पर प्रकाश डाला ,, इस अवसर पर बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम किया जिसको टीकाराम बौद्ध जी के द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
बहुजन समाज पार्टी का हमेसा कदम रहा है की वे समाज को विज्ञानवाद की ओर ला सके बहाडम्बरो से दूर रहे तथा समाज और देश को विकास की ओर लेकर जय ।
गोपी अजय की रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति ब्यूरो रिपोर्ट बलौदाबाजार