बरमकेला:- दिनांक 31/03/2022 को बरमकेला थाना क्षेत्र के बूदेली की भूमिका (परिवर्तित नाम) उम्र 17 वर्ष ने थाना पहुंचकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30/03/2022 को रात्रि 10.30 बजे ग्राम बहलीडीह का नरेन्द्र निषाद नाबालिग बालिका को मैं तुमसे प्रेम करता हूं एवं तुमसे शादी करूंगा कहकर व शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका को भगाकर ले गया और उक्त नाबालिग बालिका के सहमती बिना शारीरिक संबंध बनाना बतलाती है प्रार्थिया के रिपोर्ट पर धारा 363,366,376 भादवि 4,6 पास्को एक्ट का अपराध पाए जाने अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था, विवेचना दौरान प्रार्थीया पीड़िता का महिला अधिकारी से कथन कराया गया है एवं प्रार्थिया पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है एवं प्रकरण के आरोपी नरेंद्र निषाद पिता चैतन निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन बहलीडिही को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी कि सूचना परिजनों को दी गई एवं आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण व कोविड 19 जांच कराकर आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक एल.पी. पटेल, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक नंद कुमार चौहान, सूरज सिदार, महिला आरक्षक अंजना, की सराहनीय भूमिका रही है ।