पत्रकार कल्याण महासंघ की प्रथम बैठक बिलाईगढ़ में हुआ संपन्न,
प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव बैठक में हुए शामिल ।
रायपुर : पत्रकार कल्याण महासंघ की जिला इकाई गठन की प्रथम बैठक बिलाईगढ़ के विश्राम गृह में आयोजित किया गया,जिसमे बड़ी संख्या मे बिलाईगढ़ विकासखंड के पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए ।
बैठक में पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस लालादानी, प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान तथा प्रदेश महासचिव सुनील यादव सहित प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थिति रहे । उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस लालादानी ने संगठन की विस्तृत जानकारी दी, वहीं प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने कहा कि हमने और भी संगठन में प्रदेश स्तर पर कार्य करते हुए पत्रकारों के लिए संघर्ष किया है, किंतु जब हमे लगा की उन संगठनों में पत्रकारों के हित में लड़ाई न करते हुए केवल अपनी खानापूर्ति का कार्य किया जा रहा है तब हमे लगा की यह उनकी निष्क्रियता है तब हमने ऐसे स्थानों में रहना मुनासिब नहीं समझा, मजबूरन हमे पत्रकारों के लिए आवाज बुलन्द करने आज एक राष्ट्रीय स्तर के इस संगठन को छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित करने की पहल की है, और राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों के बीच मध्यप्रदेश सागर जिले में पहुंचकर छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया जिसे उन्होंने भी गंभीरता से सुना । जिसके चलते आज हमे उस राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार संगठन में स्थान मिला जिसमे हम सब मिलकर संगठित रहकर कार्य करेंगे और इस संगठन का विस्तार पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में करेंगे ।
बैठक को प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने भी संबोधित किया और सदस्यों को संगठन में संगठित रहकर कार्य करने तथा पत्रकारों के ऊपर हो रहे झूठे आरोपों व तानाशाही रवैए पर एक साथ मिलकर आवाज बुलन्द करने पर जोर दिया गया ।
उक्त बैठक में बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी इस्माइल खान को मिली तथा जिला उपाध्यक्ष के पद पर शांति देवांगन,जिला महासचिव दशरथ साहू के साथ जिला सचिव की कमान करण साहू को सौंपी गई । इसी कड़ी में बिलाईगढ़ ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी विजय सोनी को दी गई है तथा ब्लाक उपाध्यक्ष राजू निराला,ब्लाक कोषाध्यक्ष
वेदप्रकाश विश्वकर्मा सह सचिव बिरेंद्र साहू एवं मानसाय साहू को दी गई है, जिला अध्यक्ष इस्माइल खान ने कसडोल में सदस्यों के विस्तार को लेकर कसडोल ब्लाक प्रभारी की जिम्मेदारी कमल देवांगन को सौंपी है ।बैठक मे वरिष्ठ पत्रकार मेघनाथ जोशी,उत्तर कौशिक, ख्वाजा इमरान,हमीद कादरी,कमलेश चौहान शामिल रहे ।