बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां एसडीएम ने कलेक्टर के खिलाफ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। एसडीएम द्वारा जारी नोटिस में लेटर क्रमांक के साथ दिनांक भी डाला गया हैं। कलेक्टर को जारी नोटिस में कहा गया हैं।
की अनुविभाग में वन पट्टा अधिकार वितरण की जानकारी निरंक अर्थात शून्य हैं।
दरअसल पूरा मामला बलौदाबाजार के भाटापारा का हैं। जहां अनुविभागीय अधिकारी ने जिला कलेक्टर डोमन सिंह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। जारी नोटिस में लेटर क्रमांक और 30 मार्च का दिनांक भी हैं। नोटिस में वन पट्टा अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में जानकारी ली गई हैं। लेटर में यह भी स्पष्ट कहा गया हैं की अनुविभाग में वन पट्टा अधिकार वितरण की जानकारी निरंक अर्थात शून्य हैं।
अभी तक आपने सुना होगा कि पद में बड़े अधिकारी छोटे अधिकारी को नोटिस भेजता है। लेकिन यहां उल्टा हुआ और छोटे अधिकारी ने अपने से बड़े रैंक के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया ।
बलौदाबाजार ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति