बसना- भंवरपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरेकेला के महिलाओं ने अवैध शराब बंद कराने को लेकर मोर्चा खोल दिया है।महिलाओं ने अवैध शराब बंद कराने को लेकर शासन प्रशासन को सूचना दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरेकेला के अधिकांश घरों मे महुआ शराब बनाकर बेचने व दूसरे ग्रामो मे सप्लाई किये जाने की खबर मिल रही थी लेकिन भंवरपुर पुलिस महुआ शराब बंद कराने मे विफल रही है। गांव गांव की महिलाओं मे जागरूकता आई है।गांव अरेकेल, चनाट की महिलाओं ने अवैध शराब बंद कराने को लेकर मुहिम छेड़ दी है।
* नशे की आदी होते जा रही है आज की युवा पीढ़ी
अवैध शराब की बिक्री से आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत लग रही है। शराब पीने के आदी अपने घर के रखे गहने,जेवर यहाँ तक की घर के बर्तन तक बेचने मजबूर हैं।अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल खराब हो रहा है।गांव गांव मे अशांति का वातावरण निर्मित हो रहा है।घर घर मे कलह और झगड़ा आम बात हो गयी है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?
नशामुक्ति को लेकर महिलाओं ने जो बीड़ा उठाया है निश्चित ही सराहनीय है। इस अभियान मे जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनता को सहयोग अवश्य रूप से करना चाहिये।