सरायपाली पुलिस ने ट्रक समेत कबाड़ का सामान जब्त किया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 2, 2022

सरायपाली पुलिस ने ट्रक समेत कबाड़ का सामान जब्त किया

 ट्रक समेत कबाड़ का सामान सरायपाली पुलिस ने किया जब्त


 + बसना,पिथौरा, बागबाहरा क्षेत्र  से भी कबाड़ का सामान भारी मात्रा में किया जा परिवहन 

+ शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता                 

  सरायपाली-पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली  विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था  इसी क्रम में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक को  ज़रिए मुखबिर सुचना मिला कि उड़ीसा की ओर से एक ट्रक में चोरी का लोहे का कबाड़ समान परिवहन कर रायपुर की ओर जाने वाला है कि सूचना तकनीकी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम बैतारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास वाहनों की चेकिंग किए इसी दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही वाहन ट्रक क्रमांक MH 40 BL 8742 को रोककर वाहन चालक से ट्रक में लोड सामान के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रक में लोहे का कबाड़ समान होना बताया जिसे चेक किया एवं वाहन चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम वीरेंद्र यादव पिता राम शंकर यादव उम्र 39 वर्ष साकिन तापू थाना केशला  जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश का होना बताया जिसे उस लोहे के कबाड़ के सामान को रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने बोला गया जो वैध कागजात नहीं होना बताया  वैध  कागजात पेश न कर पाने पर अवैध कबाड़ का सामान व ट्रक  समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 13/2022 , 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक प्रकाश साहू  समस्त थाना स्टाफ  का योगदान रहा।

     बता दें कि कि बसना पिथौरा बागबाहरा क्षेत्र मे भी कबाड़ का कारोबार फल फूल रहा है। अपुष्ट सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि पदमपुर उड़ीसा, रायगढ़ छत्तीसगढ़ की ओर रात्रि में परिवहन किया जा रहा है। यहां तक कि चोरी के दो पहिया,चार पहिया वाहनों को कटिंग कर बेचे व परिवहन किये जाने की खबर मिल रही है। शासन प्रशासन के द्वारा कबाड़ के कारोबारियों की जांच की जाये तो आश्चर्य जनक परिणाम आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।


Post Bottom Ad

ad inner footer