तारा चंद देवांगन बने कृषि उपज मंडी भटगांव के भार साधक अध्यक्ष, पूरी राम उपाध्यक्ष - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 4, 2022

तारा चंद देवांगन बने कृषि उपज मंडी भटगांव के भार साधक अध्यक्ष, पूरी राम उपाध्यक्ष

 

सरसीवा- प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कृषि उपज मंडी समिति भटगांव का भार साधक समिति अध्यक्ष ताराचंद देवांगन एवम् उपाध्यक्ष पूरी राम साहू तथा सदस्य में गुलाम मुर्तजा खान ,डॉक्टर परमानंद साहू , मुद्रिका राय , श्रीमती मनटोरी साहू , मुरली मनमोहन साहू के नियुक्त होने पर चंद्रदेव राय  संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के निवास स्थान बालपुर पहुँचकर के आभार व्यक्त किया । वहीं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरसीवा पंकज चंद्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिलाईगढ़ भागवत साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक के साथ-साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी रामलाल केसरवानी, गोपाल पांडे, पत्रकार इस्माइल खान, किसान नेता दयाराम साहू, जनपद पंचायत सदस्य ललित साहू ,सोहन जसवानी, डॉ शंकर नारंग, डेविड वर्मा, तोष राम साहू, विनोद रात्रे ,किशोर नागवानी ,संजय साहू, श्रीमती उर्मिला मनहर ,कुमारी यादव, सोनी राय ने विधायक चन्द्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृषि उपज मंडी भटगांव के  भारसाधक अध्यक्ष ताराचंद देवांगन  को बधाई दी ।


Post Bottom Ad

ad inner footer